30.5.16

 छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ की प्रदेश इकाई गठित
 योगराज भाटिया अध्यक्ष व राज गोस्वामी महासचिव बने ।

 छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ, पंजीयन क्रमॉक 5893 की गवर्निंग बॉडी व सभी सदस्यों की आम सहमति से संघ संचालन हेतु प्रादेशिक इकाई का गठन किया गया है । जिसके अनुसार योगराज भाटिया अध्यक्ष , राज गोस्वामी महासचिव , प्रदेश उपाध्यक्ष क्रमशः ठाकुर बलदेव सिंह बिलासपुर , गंगेश द्विवेदी रायपुर , हरिराम चौरसिया कोरबा , अशोक पण्ड्या दुर्ग , रामचरित द्विवेदी बैकुण्ठपुर कोरिया , प्रदेश सचिव क्रमशः सुदीप त्रिपाठी रायपुर, ठा. दिलीप सिंह जगदलपुर बस्तर, कुलवंत सलूजा जॉजगीर- चॉपा , अजय सिन्हा जशपुर , कोषाध्यक्ष नितिन सिन्हा रायगढ़ , कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः विक्रम जनबंधु भिलाई - दुर्ग , कृष्णकुमार सिंह अकलतरा-जांजगीर , अब्दुल अशलम कोरबा , मलय बेनर्जी दुर्ग , संदीप भट्ट कांकेर , कुमार संतोष सिंह रायपुर , रमेशचंद्र कुमार रायपुर , उत्तम तिवारी बिलासपुर हैं । 

4.5.16

रायगढ़ जिला के रितेश जिलाध्यक्ष व नरेन्द्र महासचिव बने

छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ रायगढ़ जिला के रितेश जिलाध्यक्ष व नरेन्द्र महासचिव बने    

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ जिला इकाई रायगढ़ का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश महासचिव राज गोस्वामी व रायगढ़ जिला प्रभारी नितिन सिन्हा द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । जिसके अनुसार रितेश श्रीवास्तव को पुनः अध्यक्ष पद की जवाबदारी सौंपी गई है । जिला महासचिव नरेन्द्र चौबे , उपाध्यक्ष क्रमशः लक्ष्मीनारायण लहरे , अशोक भगत , सचिन सिन्हा , विक्रम गुप्ता , सचिव सौरभ अग्रवाल , आशीष गुप्ता , नीलकमल वैष्णव , रमेश अग्रवाल , संजय चौहान , कार्कारिणी मेम्बर अभिषेक टोपनो , सुरेश अग्रवाल , गोकुल चौहान ,, सुरेश गबेल , निखिल सिंह , आनंद प्रसाद मिश्रा , साजेश मनघोघर , सनत चंद्रा , मुकेश शर्मा , लक्ष्मण चंद्रा व हेमंत डनसेना बनाये गये हैं ।


कोरबा जिला इकाई बैठक 24 मार्च 2016



कोरबा जिला इकाई छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ की बैठक प्रदेश महासचिव राज गोस्वामी की अध्यक्षता व दैनिक प्रदेश डायरी के संपादक एवं उपाध्यक्ष ठाकुर बलदेव सिंह के सानिध्य में 24 अप्रेल 2016 को संपन्न हुई । जिसमे अाज के परिवेष की पत्रकारिता विषय पर परिचर्चा सहित पत्रकारों की विभिन्न समस्याआें पर विचार- विमर्श किया गया । संगोष्ठी उपरांत कोरबा जिला इकाई के कार्यकाल समाप्त होने पर नई इकाई का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमे श्री प्रवीण पाण्डेय को जिलाध्यक्ष व संजय सिंह को महासचिव बनाया गया है ।